जियो के विज्ञापन में पीएम की फोटो इस्तेमाल करने पर रिलायंस को देना होगा जुर्माना

0
जियो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को अपने प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक ऐड में इस्तेमाल करने के लिए रिलायंस जियो पर 500 रुपए का जुर्माना लग सकता है। यह जुर्माना बिना इजाजत के ऐड में पीएम मोदी की फोटो इस्तेमाल करने को लेकर लगेगा। इससे पहले पेटीएम ने भी अपने विज्ञापन में पीएम मोदी की तस्वीर लगाई थी। जिसके बाद हर किसी ने इस पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद संसद में आए दिन यही सवाल उठता रहा कि बिना किसी इजाजत के पीएम कि फोटो विज्ञापन पर क्यो छापी जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी से गोलाबारी प्रभावितों के लिए विशेष पैकेज मांगा

गुरुवार (1 दिसंबर) को सूचना एंव प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिखित में जवाब दिया कि मोदी की फोटोग्राफ इस्तेमाल करने स पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से कोई इजाजत नहीं ली गई थी। हालांकि, रिलाइंस जियो ने अबतक इसपर कोई टिप्पणी नहीं की है।

इसे भी पढ़िए :  लालकिले से पीएम मोदी कहा, 'कश्मीर समस्या का हल न गाली न गोली से, गले लगाने से'

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सरकार से रिलायंस जियो के बारे में यह सवाल समाजवादी पार्टी से सांसद नीरज शेखर ने पूछा था। राज्यवर्धन ने उसके जवाब में माना कि सरकार को पता था कि रिलायंस ने पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया था। इसपर विपक्ष ने सवाल खड़ा करते हुए हंगामा किया और पूछा कि किसी निजी कंपनी के विज्ञापन में पीएम की तस्वीर कैसे इस्तेमाल हो गई ? इसके साथ ही पेटीएम जैसे ई-वालेट कंपनी के ऐड में भी पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल हुआ था। उसको लेकर भी सवाल पूछा गया।

इसे भी पढ़िए :  पाक से युद्ध की तैयारी? वायुसेना प्रमुख ने अफसरों को खत लिखकर कहा- हो जाएं तैयार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse