मालामाल हुईं मां वैष्णों, नोटबंदी के बावजूद जमकर हो रही है नोटों की बरसात

0
वैष्णो

सरकार की ओर से 8 नवंबर को नोटबंदी के निर्णय की घोषणा के बाद माता वैष्णोदेवी धाम को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों में 1.90 करोड़ रुपये का दान मिला, जबकि मंदिर बोर्ड ने श्रद्धालुओं को नकदीरहित भुगतान की सुविधा देने के लिए पीओएस मशीनें लगा रखी थीं।

इसे भी पढ़िए :  डिजिटल इंडिया की तरफ रेलवे का पहला कदम, 12000 टिकट काउंटर्स को बनाया जाएगा कैशलेस

भाषा की खबर के अनुसार, माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके साहू ने कहा, ‘विमुद्रीकरण के बाद से 30 दिनों के दौरान 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों में कुल 1.90 करोड़ रुपये दान पात्रों में पाया गया है और इन नोटों को बैंक में उचित ढंग से जमा किया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘पुरानी करेंसी के नोट अब भी दान पात्रों में मिल रहे हैं, लेकिन इनकी संख्या में भारी कमी आई है।’

इसे भी पढ़िए :  यूपी में मिली राहत, 24 नवंबर तक इस काम में चल सकते हैं पुराने नोट, पढ़िए खबर