बीजेपी के संग बढ़ती नजदीकियों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कही न कही सवाल के घेरे में आ गए थे। लेकिन इस मुद्दे को अफवाह बताते हुए उन्होंने जल्द ही गुजरात में एक रैली करने का फैसला लिया है। नीतीश कुमार अगले महीने हार्दिक पटेल की अखिल भारतीय पटेल नवनिर्माण सेना के साथ गुजरात में कई संयुक्त रैलियां कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों नेता मेहसाना, राजकोट और सूरत में होने वाली रैलियों में दोनों नेता केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की विजय रुपानी सरकार को चुनौती देंगे।
हार्दिक पटेल हाई कोर्ट के आदेश पर 17 जुलाई उदयपुर चले गए थे। अदालत ने उन्हें छह महीने गुजरात से बाहर रहने का आदेश दिया था। जनवरी में हार्दिक के राज्य से बाहर छह महीने पूरे हो जाएंगे। माना जा रहा है कि उसके बाद हार्दिक राज्य में जोरदार वापसी करेंगे। सूत्रों के अनुसार हार्दिक पटेल कुछ पटेल नेताओं के साथ आज नीतीश कुमार से मिलेंगे।
सूत्रों के अनुसार आरक्षण का लाभ नहीं पाने वाले अति-पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के नेताओं और दलित नेताओं को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है ताकि गुजरात में बीजेपी का एक भरोसेमंद विकल्प तैयार किया जा सके। उना आंदोलन के बाद दलित नेता बनकर उभरे राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के जिग्नेश मेवानी उदयपुर में हार्दिक से मिले थे।