खुलासा: BJP सांसद को हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला ने अब तक 15 नेताओं की बनाई अश्लील CD

0
सांसद
प्रतीकात्मक तस्वीर

बीजेपी सांसद केसी पटेल हनीट्रैप मामले में आरोपी महिला के बारे में नई जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला लोकसभा की वेबसाइट से उम्रदराज सांसदों के फोन नंबर हासिल कर उनसे किसी काम के सिलसिले में बात करती थी। इसके बाद उनसे मिलती थी। किसी बहाने इंदिरापुरम के अपने फ्लैट ले जाती, जहां बेडरूम में कैमरा होता था। वहां सांसद के साथ अश्लील फिल्म बनाने के बाद उनको घर छोड़ने जाती थी।

इसे भी पढ़िए :  उत्तरलाई एयरफोर्स बेस का रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया दौरा

इस काम में ये महिला अकेली नहीं थी बल्कि ये पूरी गैंग है। और इस गैंग में एक लड़की और मुजफ्फरनगर का एक बदमाश भी शामिल हैं।

बैंग में हर वक्त होते थे खुफिया कैमरे

सूत्रों के अनुसार महिला हर वक्त बैग में 3-4 स्पाईकैम रखती थी। पुलिस की तलाशी के दौरान उसके घर से स्पाई कैम और स्टिंग के दूसरे उपकरण मिले हैं। बताया जा रहा है कि महिला करीब 5 साल पहले सिविल सर्विस की तैयारी के लिए दिल्ली में आई थी। वह खुद को एलएलबी और एलएलएम बता रही है, लेकिन पुलिस उसकी डिग्री और बैकग्राउंड की जांच कर रही है। बता दें कि भाजपा सांसद केसी पटेल को हनीट्रैप में फंसाने के आरोप में वह 5 दिन की पुलिस हिरासत में है।

इसे भी पढ़िए :  हंगामे से नाराज हामिद अंसारी ने बीच में ही छोड़ी राज्य सभा की कार्यवाही

ये ब्लैकमेलर महिला इससे पहले करीब 25 नेताओं और बिजनेसमैन को हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल कर चुकी है। पहले उत्तराखंड के नेता हरक सिंह रावत हरियाणा के सांसद शादीलाल बत्रा को भी ब्लैकमेल किया था। इस केस में संबंधित एफआईआर सफदरजंग पुलिस स्टेशन और तिलकमार्ग थाने में दर्ज हुई थी। हालांकि, आरोपी महिला का दावा है कि उसने सांसद की करतूत उजागर करने के लिए ही उसने वीडियो बनाया था।

इसे भी पढ़िए :  'छापे जा रहे हैं 5000 के नोट'