नई दिल्ली। विहिप ने भारतीय सेना में और कश्मीरी युवाओं को शामिल करने के लिए सरकार के कदम को ‘‘निर्थक प्रयास’’ बताया और घाटी में ‘‘जिहादी’’ तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की।
कश्मीर में सेना के भर्ती अभियान का जिक्र करते हुए विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि शांति स्थापित करने के लिए ऐसे बहुत प्रयास हो गए। उन्होंने कहा कि सेना की भर्ती से उन्हें दूर रखा जाना चाहिए।
विश्व हिन्दू परिषद् की ६ माँगें।पाकिस्तान और जिहादियों को भारत में मदद देनेवालों पर कड़ी कारवाही करेगी सरकार pic.twitter.com/KJegpJl1Wh
— Dr Pravin Togadia (@DrPravinTogadia) September 19, 2016
उन्होंने कहा कि कहीं की भी सरकार के पास किसी संगठन के खिलाफ कार्रवाई के लिए संसाधन होते हैं। हमें उम्मीद है कि भारत सरकार ‘‘जिहादी’’ तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी जो भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में भारत विरोधी ऐसी आवाजों को चुप कराने की क्षमता है, लेकिन उन्होंने आश्चर्य जताया कि क्या सरकार को ऐसी राजनीतिक इच्छाशक्ति को बढ़ावा देने की क्षमता है।
US Senator Ron Johnson's views on NY bombings.US has now seeing through the Jihadist threat;hope that Indian Govt will see Jihad as a threat https://t.co/RCZpMuNJFw
— Dr Pravin Togadia (@DrPravinTogadia) September 22, 2016
न्यूयार्क विस्फोटों पर अमेरिकी सांसद रॉन जॉनसन के विचारों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विहिप नेता ने कहा कि ‘‘अमेरिका अब जिहादी खतरों को समझने लगा है, उम्मीद है कि भारत सरकार जिहाद को एक खतरे के रूप में देखेगी।’’