विजय रुपानी ने ली गुजरात के नए CM पद की शपथ, नितिन पटेल बने उपमुख्यमंत्री

0
राज्यपाल ओपी कोहली ने रुपानी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

गांधीनगर : विजय रुपानी गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर आज(रविवार) गांधीनगर में शपथ ली, जबकि नितिन पटेल गुजरात के नए उप मुख्यमंत्री पद का पदभार संभाला। राज्यपाल ओपी कोहली ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। रुपानी कैबिनेट में सबसे ज्यादा तरजीह पटेलों को दी गई है। विजय रूपानी के साथ 24 अन्य मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। जिनमें 8 कैबिनेट मंत्री और 16 राज्यमंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई। खास बात ये रही कि आनंदीबेन मंत्रीमंडल के नौ मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  इंटरनेट पर अश्लील सामग्री पर रोक, केन्द्र सरकार ने ब्लॉक की 3000 पोर्न साइट्स

रुपानी कैबिनेट में कुल 25 मंत्री शामिल हैं, जिनमें से आठ पटेल समुदाय से आते हैं। इनमें उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी शामिल हैं। मंत्रिमंडल में आठ पटेल नेताओं के अलावा, 14 जनरल कैटेगरी के विधायक हैं, जबकि सात ओबीसी, तीन एसटी और एक अनुसूचित जाति के नेता शामिल हैं। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा शासित राज्यों के लगभग सभी मुख्यमंत्री मौजूद थे।बता दें कि एक अगस्त को आनंदीबेन ने फेसबुक पर इस्तीफे का एलान किया था

इसे भी पढ़िए :  'रूस्तम' के स्टाइल में तेजबहादुर लड़ेंगे इंसाफ की लड़ाई, वर्दी पहनकर जायेंगे कोर्ट

कैसी है रुपानी की कैबिनेट
विजय रूपानी- मुख्यमंत्री
नितिन पटेल- उप मुख्यमंत्री

कैबिनेट मंत्री
भूपेंद्रसिंह चूड़ासमा, बाबूभाई बोखिरिया, जयेश रादड़िया, गणपत वसावा, आत्माराम परमार

अन्य मंत्रियों के नाम
दिलीप ठाकोर, शंकर चौधरी, प्रदीपसिंह जाडेजा, जशाभाई बारड, वल्लभ काकड़िया, राजेंद्र त्रिवेदी, रोहित पटेल, वी वी वघासिया, निर्मला बाधवानी, छत्रसिंह मोरी, पुरुषोत्तम सोलंकी, वचूभाई खावड, केशाजी चौहाण, जयंतीभाई कवाड़िया, चीमन सापरिया और जयद्रथसिंह परमार ने शपथ ली।

इसे भी पढ़िए :  विकास बराला पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार, पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

मंत्रीमंडल में सात पटेल
खास बात ये है कि आनंदीबेन की सरकार में मंत्री रहे पाटीदार समुदाय के जहां चार मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं रूपानी के मंत्रिमंडल में पाटीदार समुदाय के चार नए चेहरों को जगह मिली है। कुल मिलाकर रूपानी के मंत्रिमंडल में नितिन पटेल सहित पाटीदार समुदाय के आठ मंत्री हैं।