आज सात राज्यों में हो रहा उपचुनाव, नोटबंदी बनेगा मुद्दा?

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

तमिलनाडु के तंजावुर और अरावाक्कुरिची में चुनाव और तिरूपरनकुंदरम में उपचुनाव है। वहीं पड़ोसी राज्य पुडुचेरी की एकमात्र नेल्लीथोप सीट पर मतदान है। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री और सदन के गैर सदस्य वी नारायणसामी नेल्लीथोप में अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार ओम शक्ति सेगर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। तमिलनाडु में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों ने उत्साहपूर्वक कतारबद्ध होकर मतदान में हिस्सा लिया और स्थानीय चुनाव अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान के पहले घंटे में मतदान प्रतिशत करीब आठ और दस प्रतिशत रहा। तंजावुर में अन्नाद्रमुक के रंगासामी और द्रमुक के अंजुगम भूपति मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं। अरावाक्कुरिची में सेंथिल बालाजी :अन्नाद्रमुक: और केसी पालानिसामी :द्रमुक: चुनावी मैदान में हैं जबकि तिरूपरनकुंदरम में अन्नाद्रमुक के एके बोस द्रमुक के सर्वानन से मुकाबला कर कर रहे हैं। यहां के अपोलो अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक की प्रमुख जयललिता ने जनता से राज्य के तीन निर्वाचन क्षेत्रों और पुडुचेरी में एक सीट के लिए हो रहे चुनाव में उनकी पार्टी के लिए मतदान करने का अनुरोध किया है।

इसे भी पढ़िए :  'देश में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है नोटबंदी'

मध्यप्रदेश की शहडोल लोकसभा एवं नेपानगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है। शहडोल लोकसभा (एसटी) एवं नेपानगर विधानसभा (एसटी) सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिये आज के अखबारों की बड़ी और एक्सक्लूसिव खबरें
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse