Use your ← → (arrow) keys to browse
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्तान गोपाल बागले इस लेख पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सभी संपादकीय या विचार व्यकक्तिपरक होते हैं। देश या विदेश में पूरी तरह से लोकतांत्रिक तरीके से आए जनादेश पर शक जताने की प्रवृत्ति सवालिया निशान खड़े करती है।”
11 मार्च को आए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों में बीजेपी ने अकेले 312 सीटों पर जीत हासिल की थी। सहयोगियों के साथ उसने कुल 325 सीटें जीती। यहां तक कि 1991 की राम लहर के दौरान भी बीजेपी को 221 सीटें ही हासिल हुई थीं। 1980 के बाद पहली बार यूपी में किसी पार्टी ने 300 सीटों का आंकड़ा पार किया है।
Use your ← → (arrow) keys to browse