आर्म्स डीलर ने हनीट्रैप के जरिए वरुण गांधी को किया ब्लैकमेल!

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बता दें कि गांधी अब डिफेंस कंसलटेटिव कमिटी के सदस्य नहीं हैं। बीजेपी के सीनियर नेताओं का कहना है कि खुफिया किस्म के दस्तावेज या जानकारी को आम तौर पर संसदीय कमिटी के सदस्यों से नहीं साझा किया जाता।

इसे भी पढ़िए :  वाह रे राजनीति: पहले जिसे बताया था करप्ट, अब उसी को दिया पद्म पुरस्कार

एलन कभी वर्मा के एजेंट हुए करते थे। उन्होंने 2012 में भारतीय अधिकारियों के साथ ऐसे सैकड़ों दस्तावेज शेयर किए, जिसकी वजह से आर्म्स डीलर अभिषेक के खिलाफ कई मामले दर्ज हो पाए। इनमें रक्षा मंत्रालय से जुड़े गोपनीय दस्तावेज लीक होने का मामला भी शामिल है।

इसे भी पढ़िए :  तिरंगे को भी सलाम नहीं करते थे सिमी के नेता

एलन की ओर से इस लेटर की एक कॉपी डिफेंस मिनिस्टर और नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर को भी भेजी गई है। एलन के मुताबिक, ऐसा करने का मकसद यह पता लगाने में मदद करना है कि कहीं डिफेंस कंसलटेटिव कमिटी का कोई अन्य सदस्य या उनका स्टाफ अभिषेक वर्मा द्वारा ब्लैकमेल तो नहीं किया जा रहा।

इसे भी पढ़िए :  खुलासा: BJP सांसद को हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला ने अब तक 15 नेताओं की बनाई अश्लील CD
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse