आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, नोटबंदी को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से पैसे निकालने के लिए बैंक और एटीएम के बाहर लगी लंबी कतारों के बीच संसद का शीतकालीन सत्र आज(16 नवंबर) से शुरू हो रहा है। शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है। विपक्ष एकजुट होकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाने में जुटा है, वहीं सरकार भी विपक्ष के हमलों से निपटने की रणनीति बना रही है।

इसे भी पढ़िए :  केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले का बयान, सबको बीफ खाने का है अधिकार

कांग्रेस के साथ मंगलवार को विपक्षी दलों ने नोटबंदी पर सरकार को घेरने की रजामंदी व्यक्त की, हालांकि इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए राष्ट्रपति भवन मार्च के प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन सकी।

इसे भी पढ़िए :  जेल से SIMI आतंकियों के भागने पर कांग्रेस और AAP ने उठाए सवाल

इस मुद्दे पर आज फिर इन नेताओं की बैठक होगी, ताकि इस बारे में रणनीति को अंतिम रूप दिया जा सके। इस बारे में बैठक में संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग समेत सभी संसदीय उपायों का उपयोग करने और सरकार को जवाबदेह ठहराने पर सहमति बनी।

इसे भी पढ़िए :  करगिल में बारूदी सुरंग विस्फोट, 2 सैनिक शहीद

इस सत्र के दौरान जीएसटी से जुड़े तीन विधेयकों और किराये की कोख के नियमन संबंधी विधेयक सहित नौ नए विधेयक पेश किए जाएंगे। इस दौरान कुल 22 बैठकें होंगी। शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर तक चलेगा।