मोदी सरकार ने लोगों को भिखारी बना दिया: ममता

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 500 व 1000 रुपये के नोटों को अचानक बंद करके मोदी सरकार ने देश की जनता को भिखारी बना दिया है।

साथ ही नोट बदलवाने के लिए कतार में खड़े लोगों की अंगुली पर स्याही लगाने पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि अंगुली में स्याही पोत दी जाएगी तो पश्चिम बंगाल के उन क्षेत्रों के लोग वोट कैसे डाल पाएंगे, जहां उपचुनाव होने हैं?

इसे भी पढ़िए :  'बैंकों में कतार है, आम आदमी लाचार है, पीएम जिम्मेदार है'- कपिल सिब्बल

ममता ने नई दिल्ली रवाना होने से पहले मंगलवार(15 नवंबर) को हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि ‘कल मैं नोटबंदी के मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलूंगी। मैं अपने 40 सांसदों के साथ उनसे मिलने जाऊंगी। मैंने विभिन्न राजनीतिक दलों से बात की है। नेशनल कांफ्रैंस के नेता उमर अब्दुल्ला मेरे साथ आ सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  महिला आयोग के समन पर बोलें आशुतोष - ‘तो क्या मुझे फांसी चढ़ा दी जाए’

ममता ने कहा कि मैंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, नीतीश कुमार, नवीन पटनायक, मुलायम सिंह यादव और अरविंद केजरीवाल से भी बात की है। उन्होंने कहा कि अगर वे मेरे साथ चलना चाहते हैं तो अच्छी बात है। अगर नहीं तो मैं अपने सांसदों के साथ ही जाऊंगी।

इसे भी पढ़िए :  कार्ड पेमेंट से जुड़ी हर दिक्कत का निपटारा करेगा यह हेल्पलाइन नंबर, सेव कर लें