TMC नेताओं की गिरफ्तारी से बिफरीं ममता ने कहा- PM मोदी को हटाकर आडवाणी या राजनाथ बनें प्रधानमंत्री

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी और टीएमसी नेताओं दो नेताओं की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी पर बिफरीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को बचाने के लिए एक राष्ट्रीय सरकार का गठन किया जाना चाहिए और जिसका संचालन बीजेपी के अन्य नेता करें।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलीं साध्वी प्राची, मोदी ने दिया मुंह तोड़ जवाब

ममता ने कहा कि उन्हें (पीएम मोदी) जाना होगा। उन्होंने कहा कि आडवाणी जी, राजनाथ जी और जेटली जी इसका नेतृत्व कर सकते हैं। मौजूदा स्थिति तो अस्वीकार्य है। बता दें कि टीएमसी नेता तापस पॉल और सुदीप बंदोपाध्याय को रोज वैली चिट फंड स्कैम मामले में सीबीआई ने कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़िए :  ‘कांग्रेस ही देश को सांप्रदायिकता और गरीबी की दलदल से निकाल सकती है’

ममता ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से देश में राष्ट्रीय सरकार बनवाने की अपील करते हुए कहा कि हम समझते हैं कि इस हालात में राष्ट्रपति ही देश को बचा सकते हैं। मोदी का नाम लिए बगैर ममता ने कहा कि केन्द्र में मौजूदा नेता देश चलाने में असमर्थ हैं। वह कालीदास हैं। वे जिस डाल पर बैठे हैं उसी डाल को काट रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाक पर जमकर बरसे मोदी, कहा- आतंकवाद के लिए केवल एक देश जिम्मेदार