अपने प्रतिद्वंदी को कुश्ती में धूल चटाने वाली बबिता ने केआरके को जवाब देने में देर नहीं की। बबिता ने लिखा, “पढ़ लिख कर गद्दारी करने से अच्छा है अनपढ़ रहकर देशभक्त बने और देश के लिए खेलकर देश का नाम रोशन करे… ek bar bolo #hindustanjindabad#” बबिता के इस जवाब की लोगों ने भी तारीफ की।
पढ़ लिख कर गद्दारी करने से अच्छा है अनपढ़ रहकर देशभक्त बने और देश के लिए खेलकर देश का नाम रोशन करे… ek bar bolo #hindustanjindabad# https://t.co/Ztc6Mhww52
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) March 1, 2017