Use your ← → (arrow) keys to browse
रामजस कॉलेज में हिंसक हमलों के बीच गुरमेहर को लेकर सोशल मीडिया पर अलग ही जंग शुरू हो गयी है। खेल, राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक इस जंग में कूद पड़ा है। मंगलवार को जावेद अख्तर द्वारा इशारों इशारों में फोगाट बहनों को अनपढ़ कहे जाने पर पूरा परिवार भड़क गया था जिस पर बबीता ही नहीं उनके पिता पहलवान महावीर फोगाट ने जावेद को जवाब देते हुए कहा, “यहाँ उम्र बीत गयी देश को मेडल दिलाने में, और वो एक पल नहीं लगाते अनपढ़ बताने में।”
और अब बबिता के ट्वीट को लेकर बॉलीवुड अभिनेता व कारोबारी कमाल आर खान ने भी निजी टिप्पणी की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ये लो जी, बबिता फोगाट, जिसको ठीक से बोलना तक नहीं आता, उसको भी पता चल गया कि गुरमेहर कौर देश के खिलाफ बोल रही है। लोल।”
नेक्स्ट स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर
Use your ← → (arrow) keys to browse