लखनऊ/महाराजगंज : यूपी में छठवें चरण के मतदान से पहले महाराजगंज में पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने यूपी के सीएम अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा। यूपी सरकार की वेबसाइट को लेकर भी पीएम मोदी ने अखिलेश पर हमला बोला है।
पीएम मोदी ने बताया कि यूपी सरकार की वेबसाइट में बताया गया है कि “Life in Uttar Pardesh is Short”। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि यूपी सरकार की वेबसाइट पर ये भी लिखा है कि ‘उत्तर प्रदेश की हालात अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान जैसी है’। पीएम मोदी ने कहा कि ‘ये चुनाव गरीबों के हक़ का, अपराध और शोषण से मुक्ति का, भेदभाव से मुक्ति का और सबको समान अवसर उपलब्ध कराने का है।’इसके साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आंकड़े बता रहे हैं कि नोटबंदी का देश के विकास पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों के आंकड़े सिर्फ आंकड़े नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ देशवासियों के परिश्रम की कहानी है। साथ ही पीएम ने कहा कि हिंदुस्तान दुनिया का सबसे ज्यादा आर्थिक विकास करने वाला देश बन गया है।
यूपी में सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी को बेहाल कहने वाले और बेहाल करने वाले आपस में मिल गए हैं। अब दोनों मिलकर यूपी को बेहाल करना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने मायावती पर पर भी निशाना साधा और कहा कि उत्तर प्रदेश में कभी बुआ, कभी भतीजा और कभी भतीजे के पिता शासन करते रहे हैं, लेकिन विकास का कोई काम नहीं हुआ।पीएम मोदी ने चुनावी सभा में दावा किया कि हम 2022 में हिन्दुस्तान के सभी परिवारों को रहने के लिए उसका घर देना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने चुटकी भी ली और कहा कि ‘कांग्रेस के युवा नेता मणिपुर के ‘नारियल का जूस’ लन्दन में बेचेंगे और यूपी में ‘आलू की फैक्ट्री’ लगाएंगे तो, कांग्रेस को अब कोई नहीं बचा सकता।’
इससे पहले पीएम ने दावा किया कि ‘5 चरण के चुनाव ने यूपी की जनता ने भाजपा को जीत दिला दी है अब छठे और सातवें चरण वालों को तो बस बोनस देना है।’ पीएम के अनुसार ‘पांचों चरण का हिसाब लोगों ने लगा लिया है, यूपी की जनता 15 साल का गुस्सा निकाल रही है और चुन चुनकर अपना हिसाब ले रही है।’
अगले पेज पर पढ़िए – हॉवर्ड VS हार्ड वर्क