अखिलेश की इस तीन मिनट की वीडियो में ऐसा क्या है, जिसने उड़ा दी मुलायम की नींद? जरूर पढ़ें

0
वीडियो

सीएम अखिलेश हैं और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के बीच किस कदर दरार पैदा हो गई है इसका खुलासा एक तीन मिनट की वीडियो में हुआ है। ये वीडियो देखकर भले ही सीएम अखिलेश खुश हों लेकिन इस वीडियो ने मुलायम सिंह यादव की परेशान जरूर बढ़ा दी होगी।

दरअसल यूपी में चल रहे सियासी उठापटक के बीच एक नया विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें अखिलेश यादव 3 मिनट 30 सैकेंड के एक वीडियों में पूरे उत्तरप्रदेश को अपना परिवार बताते नज़र आ रहे हैं। लेकिन उस विज्ञापन में कहीं भी मुलायम सिंह को नहीं दिखाया गया है और ना ही उनके नाम का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो से नेता जी पूरी तरह आउट हो गए है, यानि की सपा के विज्ञापन वाला वीडियों अखिलेश के प्रचार-प्रसार के लिए है।

इसे भी पढ़िए :  मायावती ने नोटबंदी को बताया भारत का काला अध्‍याय, सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित

हालांकि अभी किसी भी तरीके के दोफाड़ का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, पार्टी में चुनाव चिन्ह को लेकर लंबे वक़्त से लड़ाई चल रही है। जिसका फ़ैसला चुनाव आयोग को करना है। सूत्रों के मुताबिक़ ‘बागी’ अखिलेश अब अकेले ही प्रचार करेंगे। पार्टी के बीच सुलह हो या ना हो पर अखिलेश के तेवर काफी बदल से गए है वो अकेले की चुनाव प्रचार के प्लान के साथ उतरते नज़र आ रहे हैं। जानकारों के मुताबिक मुख्यमंत्री अखिलेश खुद टीवी, अखबार और यहां तक कि सोशल मीडिया पर प्रचार की रणनीति खुद ही बना रहे हैं और उसे फाइनल भी वही करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश को शिवपाल का झटका: कौमी एकता दल का सपा में विलय, साइकिल पर चुनाव लड़ेंगे मुख्तार अंसारी

लेकिन इस 3 मिनट के वीडियो में बेहद ही मार्मिक तरीके से जनता से जुड़ने की कोशिश की गई है जिसकी पहली लाईन है कि अखिलेश यादव बोल रहा हूं। इसमें उनकी पत्नी डिंपल और बच्चों को भी दिखाया गया है और अखिलेश ने परिवार के रूप में पूरे यूपी को संबोधित किया है।

इसे भी पढ़िए :  तो मुलायम ने मोदी के कान में यह बात कही थी?

नीचे क्लिक कर देखें वीडियो –