दुल्हे का ‘नागिन डांस’ देखकर दुल्हन ने किया शादी से इंकार, आखिर क्यों

0
उत्तर प्रदेश
source: NDTV india

उत्तर प्रदेश के जिले में शाहजहांपुर में एक दुल्हन ने दूल्हे का नागिन डांस देखकर शादी से इंकार कर दिया। उसके बाद दूल्हे के घरवालें ने लाख समझाने की कोशिश की लेकिन अपने फैसले से टस से मस नहीं हुई आखिरकार बारात को वापस लौटना पड़ गया।

भारत में एक ऐसा रीति रिवाज बन चुका है कि शादियां बिना नागिन डांस के पूरे नही होती हैं। बारात में कोई न कोई ऐसा जरूर होता है जो नागिन डांस किए बिना मानता नहीं है। और उनके वीडियो देखकर बाद में हंसी भी छूटती है। ठीक ऐसा ही हुआ जब दुल्हे के दोस्तो ने घोड़ी पर से दुल्हे को उतारा और उसके बाद नागिन डांस करने लगा। यह देख दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद इस घटना की चर्चा कई जिलों में हो रही है। मीडिया में छपी खबर के मुताबिक बारात के शानदार स्वागत के बाद अगवानी में दूल्हे के दोस्तों ने जमकर डांस किया। इतने में किसी ने दूल्हे को भी डांस के लिए बुला लिया और उसने नागिन डांस शुरू किया उसका ऐसा रूप देखकर वधु पक्ष के लोग दंग रह गए।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए वाराणसी के किस इलाके के दरवाजे पर टंगा है मगरमच्छ, इसका क्या है रहस्य

लड़की का कहना था कि दूल्हे के हावभाव देखकर ऐसा लग रहा था कि उसने शराब पी रखी है। दुल्हन ने कहा कि वो शराब पीने वालो से कभी शादी नही करना चाहती है। दुल्हन के इस फैसले से हड़कंप मच गया क्योंकि दोनों के परिवार एक-दूसरे को पहले से जानते थे और शादी के पहले काफी लेन-देन भी हो चुका था। इसके बाद दोनों के परिवार वालों ने दुल्हन को खूब समझाया लेकिन उसने साफ कह दिया कि वह किसी शराबी के साथ अपनी जिंदगी नहीं बिताना चाहती है। और दुल्हन ने साफ कह दिया दुल्हे के घरवालों को कि आप बारात बापस ले जा सकते हो। जिसके बाद रास्ता न देख बारात वापस लौट गई।

इसे भी पढ़िए :  इन लड़कियों के 'हसबैंड' इनसे प्यार नहीं करते....! वायरल हुआ वीडियो