व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप ने चलाया ट्रक, जानिये क्यों?

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

व्हाइट हाउस में ट्रंप की कंपनियों के सीईओ भी पहुंचे थे। उन्होंने सीईओ और ड्राइवर्स दोनों से हाथ मिलाया। उन्होंने ड्राइवर्स से कई बार कहा, “एक्सीडेंट फ्री रहिए।” सीईओ की तरफ देखते हुए ट्रंप ने ड्राइवर्स से मजाकिया अंदाज में कहा, “अमेरिका को कौन बड़ा बनाएगा, आप या फिर आप?” इसके बाद ट्रम्प एक ट्रक में ड्राइवर सीट पर बैठे और कई बार हॉर्न बजाया। साथ ही वहां मौजूद पत्रकारों का अभिवादन भी किया।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस के कैबिनेट रूम में सीईओ और ट्रक रिप्रेजेंटेटिव्स दोनों से मुलाकात की। इसमें हेल्थकेयर एजेंसी की मुख्य अफसर सीमा वर्मा भी मौजूद थी। ट्रंप ने फिर ड्राइवर्स से मजाक करते हुए कहा, “मैं वोट के चलते आप लोगों के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता सकता। कोई भी आपके जितना अमेरिका को नहीं जानता। ट्रंप ने ट्रक ड्राइवर्स से कहा, आपने हरेक पहाड़ देखा है, आपके हरेक घाटी देखी है। आपने सड़कों का हर गड्ढा देखा है, जिसे हमें सुधारना है। ट्रंप ने ड्राइवर्स से आगे कहा, “आपके जितना कोई भी अमेरिका को नहीं जानता। आप हर दिन अपने देश को देखते हैं।दिन हो चाहे रात, कोई भी मौसम हो, आप हाईवे पर दौड़ते रहते हैं। आप किसी भी चीज को कहीं भी ले जा सकते हैं। आप जो फूड पहुंचाते हैं, वो जिंदगी चलाता है। आपका पहुंचाया फ्यूल कारों को चलाता है। आप जो लोहा पहुंचाते हैं, वो हमारे शहर बनाता है।”

इसे भी पढ़िए :  इस रमजान ट्रंप प्रशासन ने नहीं दी इफ्तार की दावत, तोड़ी दशकों की परंपरा
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse