व्हाइट हाउस में ट्रंप की कंपनियों के सीईओ भी पहुंचे थे। उन्होंने सीईओ और ड्राइवर्स दोनों से हाथ मिलाया। उन्होंने ड्राइवर्स से कई बार कहा, “एक्सीडेंट फ्री रहिए।” सीईओ की तरफ देखते हुए ट्रंप ने ड्राइवर्स से मजाकिया अंदाज में कहा, “अमेरिका को कौन बड़ा बनाएगा, आप या फिर आप?” इसके बाद ट्रम्प एक ट्रक में ड्राइवर सीट पर बैठे और कई बार हॉर्न बजाया। साथ ही वहां मौजूद पत्रकारों का अभिवादन भी किया।
When your mommy tells you to get out of the truck, but you don’t want to go. #Trumptruck pic.twitter.com/Svrz0qDER2
— Denice_Snowflake (@ecined) March 23, 2017
When your mommy tells you to get out of the truck, but you don’t want to go. #Trumptruck pic.twitter.com/Svrz0qDER2
— Denice_Snowflake (@ecined) March 23, 2017
ट्रंप ने व्हाइट हाउस के कैबिनेट रूम में सीईओ और ट्रक रिप्रेजेंटेटिव्स दोनों से मुलाकात की। इसमें हेल्थकेयर एजेंसी की मुख्य अफसर सीमा वर्मा भी मौजूद थी। ट्रंप ने फिर ड्राइवर्स से मजाक करते हुए कहा, “मैं वोट के चलते आप लोगों के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता सकता। कोई भी आपके जितना अमेरिका को नहीं जानता। ट्रंप ने ट्रक ड्राइवर्स से कहा, आपने हरेक पहाड़ देखा है, आपके हरेक घाटी देखी है। आपने सड़कों का हर गड्ढा देखा है, जिसे हमें सुधारना है। ट्रंप ने ड्राइवर्स से आगे कहा, “आपके जितना कोई भी अमेरिका को नहीं जानता। आप हर दिन अपने देश को देखते हैं।दिन हो चाहे रात, कोई भी मौसम हो, आप हाईवे पर दौड़ते रहते हैं। आप किसी भी चीज को कहीं भी ले जा सकते हैं। आप जो फूड पहुंचाते हैं, वो जिंदगी चलाता है। आपका पहुंचाया फ्यूल कारों को चलाता है। आप जो लोहा पहुंचाते हैं, वो हमारे शहर बनाता है।”