त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस यानी TMC को बड़ा झटका लगा है। यहां कांग्रेस की प्रदेश कार्य समिति के 65 में से 16 सदस्य और पार्टी के 400 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गये हैं। बीजेपी में शामिल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में प्रदेश अध्यक्ष रतन चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है।
रतन चक्रवर्ती ने कहा कि तृणमूल कार्यकर्ताओं को भाजपा के साथ लाकर वो पार्टी को मजबूत बनायेंगे। उन्होंने ने कहा, भाजपा ही देश में एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने पिछड़े पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास को सर्वाधित महत्व दिया। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि भाजपा इस राज्य को माकपा के चंगुल से मुक्त कराने और लोगों को राहत प्रदान करने के लिए 2018 के चुनाव में सरकार बनाने में समर्थ होगी। कहा कि माकपा की सरकार दो दशकों से राज्य को लूट रही है वही देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश तरक्की कर रहा है।
इस टूट के बारे में पूछे जाने पर पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि पूर्वोत्तर के नेता हमेशा रंग बदलते रहे है। केंद्र में जिसकी सरकार रही है वे उसके रंग में रंग जाते है।