इसे कुदरत का करिश्मा कहें या फिर कुछ और कि कई बार इंसान के जिस्म से ऐसे बच्चे पैदा होते हैं, जिन्हें देखकर लगता नहीं कि ये वाकई इंसान के बच्चे हैं। ऐसा ही एक वाकया पेश आया है बिहार के पटना के पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में शनिवार की सुबह एक मुस्लिम महिला ने अद्भुत बच्ची को जन्म दिया। नवजात बच्ची देखने में एलियन जैसी है। विचित्र बच्ची के जन्म की खबर नगर सहित ग्रामीण इलाके में फैलते देर नहीं लगी।
जानकारी होते ही अस्पताल में देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। किसी तरह उसके परिजन लोगों की नजर से बचते बचाते उसे अस्पताल से घर ले गए।
घर पर भी बच्ची को देखने वालों की पूरे दिन भीड़ जमा रही। उधर डॉक्टर भी इसे प्रकृति का करिश्मा मान रहे हैं।