जायरा वसीम विवाद: अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के बेटे ने कश्मीरियों को बताया ‘जाहिल और अनपढ़’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ मुलाकात के बाद कश्मीरी कट्टरपंथियों के निशाने पर आई ‘दंगल’ फिल्म की अभिनेत्री जायरा वसीम के बचाव में एक ऐसा युवक सामने आया है, जिसे लेकर हर कोई हैरान है।कश्मीर में महिला अलगाववाद की प्रमुख चेहरा दुख्तरान-ए-मिल्लत की अध्यक्ष आसिया अंद्राबी और आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व आतंकी कमांडर कासिम फख्तु का बड़ा बेटा मुहम्मद बिन कासिम ने जायरा की कामयाबी और हिम्मत का खुलकर समर्थन किया है।

इसे भी पढ़िए :  झारखंड: नक्सल प्रभावित गांव में पहली बार पहुंची बिजली, लंबे समय से गांव वाले कर रहे थे इन्तज़ार

श्रीनगर के पुराने शहर में जायरा के पोस्टर जलाने की घटना के बाद फेसबुक पर जायरा का बचाव करते हुए कासिम ने पोस्टर जलाने वालों पर हमला बोलते हुए कहा कि उसकी(जायरा) निंदा करने वाले और उसके पोस्टर जलाने वाले कश्मीरी ‘जाहिल और अनपढ़’ हैं।

इसे भी पढ़िए :  जाकिर के पक्ष में आए दिग्विजय सिंह, कहा सुदर्शन टीवी पर भी लगे रोक

हालांकि, इस टिप्पणी के बाद कासिम का फेसबुक पर जोरदार विरोध हुआ। जिसके बाद उसने सफाई देते हुए कहा कि जाहिल कौम का मतलब सभी कश्मीरियों से नहीं, बल्कि जायरा के पोस्टर जलाने वालों से था। कासिम बीते छह साल से मलेशिया में है।

कासिम ने अपने फेसबुक पेज पर जायरा वसीम का बचाव करते हुए लिखा कि वह दृढ़ इरादे वाली एक समझदार लड़की है। उसने कहा कि मैं जायरा को निजी तौर पर नहीं जानता, लेकिन जिस तरह से उसने हिंदुस्तान के खेलमंत्री विजय गोयल के ट्वीट का जवाब दिया है, उससे पता चलता है कि वह कोई मामूली लड़की नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी के नोटबंदी फैसले का आमिर खान ने किया समर्थन