बूचड़खानों और मनचलों के खिलाफ अभियान के दौरान कानून हाथ में लेना पड़ेगा महंगा, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

0
ऐंटी रोमियो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी में अवैध बूचड़खानों को बंद करने और मनचलों के खिलाफ ऐंटी रोमियो अभियान के नाम पर लोगों को परेशान करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब इस घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों को गोरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेने वालों और मॉरल पुलिसिंग करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़िए :  50 साल के लिए सत्ता में आई है बीजेपी : अमित शाह

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश हाथरस जिले में मीट की दुकानों को आग लगाए जाने की घटना के बाद दिया। इसके अलावा मॉरल पुलिसिंग की भी कई रिपोर्ट्स मिलीं जब ऐंटी रोमियो स्क्वॉड में शामिल पुलिस वालों ने दोस्ताना बातचीत कर रहे निर्दोष लड़के-लड़कियों का कथित तौर पर उत्पीड़न किया। ऐसी घटनाओं पर अपनी नाखुशी जाहिर करते हुए योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हिदायत दी कि अगर इस तरह के मामले सामने आएं तो कड़ी कार्रवाई की जाए।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में महिलाओं के लिए हर अनुमंडल में खुलेगा पॉलीटेक्निक और एएनएम कॉलेज: नीतीश कुमार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse