मोरल पुलिसिंग और गोरक्षकों पर सख्त हुए सीएम, पढ़िए क्या दिया आदेश

0
मोरल पुलिसिंग

लखनऊ : अपने महात्वाकांक्षी फैसले यानी गोरक्षा और एंटी रोमियो स्क्वॉड के दुरुपयोग की खबरें सीएम योगी तक भी पहुंच रही है। इसिलिए उन्होनों इन दोनों नियमों का दुरपयोग होने पर सख्ती से निपटने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों को गोरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेने वालों और मोरल पुलिसिंग करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़िए :  यूपी : योगी के राज में अपराधी जेल से नहीं चला पाएंगे सत्ता

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश हाथरस जिले में मीट की दुकानों को आग लगाए जाने की घटना के बाद दिया। इसके अलावा मोरल पुलिसिंग की भी कई रिपोर्ट्स मिलीं जब ऐंटी रोमियो स्क्वॉड में शामिल पुलिस वालों ने दोस्ताना बातचीत कर रहे निर्दोष लड़के-लड़कियों का कथित तौर पर उत्पीड़न किया। ऐसी घटनाओं पर अपनी नाखुशी जाहिर करते हुए योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हिदायत दी कि अगर इस तरह के मामले सामने आएं तो कड़ी कार्रवाई की जाए।

इसे भी पढ़िए :  सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन के लिए 9 जनवरी को राहुल से मुलाकात कर सकते हैं अखिलेश

मुख्य सचिव राहुल भटनागर, प्रमुख सचिव (गृह) देबाशीष पांडा, डीजीपी जावीद अहमद समेत शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए योगी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से सख्ती से निपटना चाहिए। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि अवैध बूचड़खानों की जांच के नाम पर आगजनी की घटनाएं फिर से ना हों।

इसे भी पढ़िए :  सपा के राष्ट्रीय महासचिव अशोक प्रधान ने थामा बीजेपी का दामन