यूपी चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। चुनाव में बीजेपी ने अप्रत्याशित सफलता प्राप्त की है। राज्य में बीजेपी ने 325 सीटें प्राप्त की हैं। वहीं पिछले पांच साल से सत्ता में बनी हुई समाजवादी पार्टी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और 50 से कम सीटों पर सिमट गई। इस हार के बाद सभी पार्टियों एक एक करके ईवीएम पर सवाल उठा रही हैं। वहीं अपनी पार्टी की हार और बीजेपी की जीत पर बोलते हुए आजम खान ने पीएम को जवाब दिया।
रामपुर में अपने समर्थकों के बीच में बोलते हुए आजम खान ने पीएम की भाषण में कहीं गई बात फलों से लदों हुए पेड़ झुक जाते हैं का जवाब देते हुए कहा कि, ” हम चाहते हैं कि वो समझ लें, कि अक्सर ऐसा भी होता है कि जब ज्याद फल आ जाते हैं तो जड़ टूट जाती है और पेड़ गिर जाता है। तो जितने फल आएं हैं। उनके पेड़ों में उसे संभाल के रखे।”
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –