सावधान! इस साल झुलसाएगी गर्मी, 2017 में टूटेंगे गर्मी के कई रिकॉर्ड

0
गर्मी

देश में इस बार झुलसा देने वाली गर्मी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि गर्मी इस बार अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों में तापमान बहुत अधिक तेजी से बढ़ेगा। अभी देश में गर्मी ने पूरी तरह दस्तक भी नहीं दी है लेकिन देश के अलग – अलग हिस्सों में इसका असर अभी से दिखने लगा है। गुजरात के अहमदाबाद में तो अभी से ही येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। अगर देश की राजधानी दिल्ली की ही बात करें तो पिछले दस दिनों में दिल्ली के आसपास के इलाकों में 13 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी देखी गयी है।

इसे भी पढ़िए :  ऑल्टो अभी भी मारुति की बेस्टसेलर, स्विफ्ट को किया पीछे

मार्च के महीने में बढ़ते तापमान को देखते हुए लगता है कि इस बार गर्मी झुलसाने की तैयारी में है, जानकारों के अनुसार वर्तमान में तापमान 38 डिग्री के करीब है जो अगले दो तीन दिनों में 41 डिग्री तक पहुंच सकता है। पिछले तीन साल का रिकॉर्ड 24 मार्च को ही टूट गया था जो की सामान्य तापमान से दो डिग्री ऊपर था।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस बार मई के महीने में तापमान 45 डिग्री के भी पार पहुंचने की आशंका है। पूरे उत्तर पश्चिमी भारत में अप्रैल से जून तक इस मौसम का तापमान सामान्य से अधिक होगा मौसम विभाग के मुताबिक 2017 की शुरुआत उम्मीद से ज़्यादा गर्म जनवरी और फरवरी से हुई और यह स्थिति आगे भी जारी रहेगी जिसके लिए ग्रीनहाउस गैसे और अल-नीनो जिम्मेदार है।

इसे भी पढ़िए :  हस्तमैथुन करने पर लगेगा 6500 रुपये का जुर्माना

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में पिछले दस दिनों में ही तापमान 13 डिग्री तक उछल गया है। मौसम विभाग ने अगले दो महीनों में पूरे देश में औसत से अधिक तापमान रहने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक मार्च से मई के बीच कई राज्यों को लू के थपेड़े झेलने पड़ेंगे।

इसे भी पढ़िए :  बीमारियों से बचना चाहते हैं, तो सुबह उठकर खाली पेट पानी पीना शुरू करे

सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद का तापमान 42.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा 43.3 डिग्री के साथ दिसा देश का सबसे गर्म शहर रहा। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम इलाकों में गर्मी का असर सबसे अधिक रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि जिन क्षेत्रों में सामान्य से अधिक तापमान रहता है, वह ‘कोर हीटवेव जोन’ में आता है यानी वहां अत्यधिक गर्म हवाएं चलती हैं। ‘कोर हीटवेव जोन’ में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना इस क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।