लड़की ने लगातार 50 घंटे तक किया KISS बदले में मिली चमचमाती कार, देखिए Kissing Video

0
KISS
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली: प्यार या स्नेह जताने के लिए KISS करने की बात तो आपने सुनी होगी, लेकिन एक लड़की ने लंबे समय तक चुंबन करने के चलते महंगी कार मिली है. यह बात आपको थोड़ी अटपटी लगी होगी, लेकिन यह सच है. ऑस्टिन रेडियो स्टेशन 96.7 KISS FM ने Kiss a KIA प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इसमें प्रतियोगियों को KIA Optima LX कार को KISS करना था. प्रतियोगिता के नियम के मुताबिक जो प्रतियोगी लंबे समय तक इस कार का KISS करता रहेगा उसे पुरस्कार के रूप में यह कार दी जाएगी. इस प्रतियोगिता में 20 लोगों ने हिस्सा लिया, लेकिन टेक्सास के ऑस्टिन में रहने वाली दिलिनी जयासूर्या ने यह सबसे ज्यादा देर तक KISS कर कार को अपने नाम कर लिया. दिलिनी लगातार 50 घंटे तक कार को KISS करती रहीं.

इसे भी पढ़िए :  अगर आप भी दफ़्तर में केक खाते हैं तो सावधान! पढ़िए ये खबर

इस अजीब प्रतियोगिता के शुरुआती चार घंटे का फेसबुक लाइव भी किया गया. हालांकि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के होंठ को काफी नुकसान भी पहुंचा. लंबे समय तक कार में होंठ चिपकाए रहने के चलते चेहरे पर सूजन आ गए तो कई के छाले पड़ गए. लंबे समय तक खड़े रहने के चलते प्रतिभागियों के कमर और शरीर में भी दर्द की शिकायत हो गई.

इसे भी पढ़िए :  प्रेग्नेंट होने के डर से नहीं बनाते संबंध, इन पोजीशन्स का करें इस्तेमाल

लंबे समय तक कार को किस कर विजेता बनी दिलिनी काफी खुश दिखी. उसके चेहरे पर दर्द से ज्यादा विजेता बनने की खुशी झलक रही थी.बताया जाता है कि पहले भी लंबे समय तक KISS करने के बदले कार जीतने की प्रतियोगिता आयोजित होती रही है. अमेरिका की एक महिला के नाम 70 घंटे तक KISS करके कार जीतने का रिकॉर्ड है.
अगले पेज पर देखिए वीडियो

इसे भी पढ़िए :  प्रसाद हो गया मॉडर्न, इस मंदिर में भगवान को चढ़ाई जाती है 'चॉकलेट'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse