नई दिल्ली। एक अध्ययन से खुलासा हुआ है कि दुनिया भर में दिल के मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है, लेकिन भारत में स्थिति और भी खतरनाक है। दुनिया भर के पांच प्रमुख कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी के अध्यक्षों ने एक सम्मेलन में रिपोर्टों के आधार पर कहा कि दिल की बीमारियों के तेजी से बढ़ने के साथ भारत कई चुनौतियों का सामना कर रहा है।
वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ सलीम यूसुफ ने कहा कि दिल की बीमारियों से भारत में काफी लोगों की मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वस्थ दिल के लिए अपने दैनिक आहार में काबरेहाइड्रेट की मात्रा कम कर देनी चाहिए और ज्यादा फल शामिल कर लेने चाहिए।
अमेरिकी प्रोफेसरों ने कहा कि दिल की बीमारी के बढ़ने में डायबिटीज एक बड़ा कारण है, जबकि ब्लडप्रेशर और कोलेस्ट्रॉल वाले डायबिटीज के मरीजों को दिल की बीमारियां होने का ज्यादा खतरा है। उन्होंने आगाह किया कि डायबिटीज के मरीजों के अपने शर्करा का स्तर नियंत्रित ना करने पर उन्हें दिल की बीमारी हो जाएगी।