बाबा रामदेव का नया तोहफा, अब बाजार में बिकेगी पतंजलि जींस

0
अब

दिल्ली
अब रामदेव बाबा दवाईयो और अन्य स्वदेशी उत्पादों के बाजार के बाद फैशन इंडस्ट्री में भी एंट्री कर रहे हैं। उनका ब्रांड स्वदेशी जल्द ही मार्केट में फैशन से जुड़ी चीजों को लॉन्च कर रहा है। इसमें जींस और ऑफिशियल ड्रेस दोनों शामिल हैं। पतंजलि के ब्रांड अंबेस्डर रामदेव बाबा के ब्रांड की होर्डिंग देश के बाहर भी लग रहे हैं। वह बांग्लादेश और अफ्रीका में अपने प्रोडक्ट लॉन्च कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना चाहते हैं। इसके बाद वह अपनी पहुंच यूरोप और अमेरिका तक बनाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में शराब बंदी से संबंधित कानून में नीतीश करेंगे बदलाव, लोगों से भी मांगे राय

rmd
अब रामदेव बाबा ने कहा कि कुछ फॉलोअर्स ने उनसे पूछा कि वह पतंजलि योग के कपड़े क्यों नहीं ला रहे हैं। इसके बाद उन्हें फैशन ब्रांड का आइडिया आया। उन्होंने कहा कि यदि हम मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा प्रमोट की जा रही चीजों से अर्थव्यवस्था की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो उनसे हर स्तर पर मुकाबला करना होगा। इसके साथ फैशन बाजार में भी उतरना पड़ेगा।

रामदेव ने कहा कि वह पुरुष और महिला दोनों के लिए जींस बनवाएंगे। इसमें परंपरागत कपड़ों के साथ-साथ मॉडर्न कपड़े भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह एक बाबा हैं इसका मतलब यह नहीं कि आधुनिकता और आध्यात्मिकता का साथ लेकर नहीं चल सकते। योग गुरु ने कहा कि उनकी फैक्ट्रियों की श्रृंखला दवाइयां,  प्रसाधन सामग्री और खाने के प्रोडक्ट पर ज्यादा ध्यान देती है। वह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इसकी गुणवत्ता लोगों के स्वास्थ्य पर बेहतर प्रभाव डालेगी।

इसे भी पढ़िए :  अब नहीं मिलेगी रसोई गैस सब्सिडी, हर महीने 4 रुपये बढ़ेंगी LPG सिलेंडर की कीमतें

रामदेव अपने शिष्य बालकृष्ण के साथ हरिद्वार के अपने कैंपस और उसके बाहर अपने कई इंटरप्राइजेज चलाते हैं। उन्होंने कहा कि वह एक कंपोजिट फैक्ट्री बांग्लादेश में भी खोलना चाहते हैं। जहां उनके पतंजलि प्रोडक्ट्स की सारी रेंज हो। उन्होंने कहा कि वह नेपाल के मार्केट में घुस गए हैं। बांग्लादेश के बाद उनका उद्देश्य अफ्रीका में प्रवेश करना है। वह सबसे पहले ऐसे विकासशील देश में कदम रखना चाहते हैं जहां का बाजार उनके अनुरूप है। इसके बाद स्टेप-2 में वह मल्टीनेशनल कंपनियों के खिलाफ लड़ाई में उतर आएंगे।

इसे भी पढ़िए :  फ्लिपकार्ट के OnePlus3 बेचने के ऐलान से कंपनी के सीईओ हुए हैरान