पंजाब पुलिस की महिला दरोगा ने रचाई समलैंगिक शादी

0
पंजाब

नई दिल्लीः पंजाब पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर मंजीत ने आज सात फेरे लिए। अपनी ही सहेली के साथ शादी रचाकर न केवल महकमे बल्कि चिर-परिचितों को भी चौंका दिया। जालंधर के पुराने इलाके पक्का बाग के मंदिर में धूम-धाम से शादी हुई। खास बात रही कि दोनों लड़कियों की समलैंगिक शादी को परिवार वालों का भी साथ मिला। इस घटना ने एक बार फिर ऐसे रिश्तों और शादियों पर बहस छेड़ दी है।

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्यों लाल और गुलाबी रंग में रंगी दीपिका

भारत में समलैंगिक शादी का पहला मामला पिछले साल आया था। जब पश्चिम बंगाल के 30 वर्षीय घटक अपने दोस्त संजय से शादी करने के लिए इस कदर उतावले थे कि सर्जरी कराकर लड़की बन गए। पिछले साल कोलकाता में पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। भारतीय मान्यताओं के विपरीत जब इस शादी को कानूनी मान्यता मिली तो मामला पूरे देश में चर्चा-ए-खास रहा। इससे और पहले झांकें तो कुछ और शादियां हो चुकी हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के दो युवकों कार्तिक और संदीप ने शादी की थी।

इसे भी पढ़िए :  Whatsapp के ये कमाल के फ़ीचर्स आप नहीं जानते होंगे, ये बड़े काम के हैं

आईपीसी की धारा 377 के अनुसार यदि कोई वयस्के स्वेच्छा से किसी पुरुष, महिला या पशु के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध स्थापित करता है तो, वह आजीवन कारावास या 10 वर्ष और जुर्माने से भी दंडित हो सकता है। उदारवादी वामपंथी टाइप के लोगों से संबंधित नाज फाउंडेशन ने आईपीसी की इस धारा से संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 के उल्लंघन और मौलिक अधिकारों के हनन का हवाला देते दिल्ली हाई कोर्ट में इसे खत्म धारा 377 को खत्म करने की मांग की थी। जिस पर

इसे भी पढ़िए :  नवरात्र का आज पांचवा दिन, शक्ति के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता की कैसे करें पूजा