कश्मीर: पीडीपी नेता की गोली मार कर हत्या

0
कश्मीर

नई दिल्ली : दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी डार की सोमवार को कथित आतंकवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। आतंकियों की गोलीबारी में डार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘गनी पर हमला पुलवामा के पिंगलान और पाहू गांव के बीच में हुआ। वह श्रीनगर की तरफ जा रहे थे। आतंकवादियों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। उन्हें श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी मौत हो गई।’ एक नवंबर 2014 को पीडीपी में शामिल होने से पहले गनी कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हुए थे।


पीडीपी नेता की हत्या, सूबे की सीएम महबूबा मुफ्ती और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात के थोड़ी ही देर बाद हुई। मोदी और महबूबा के बीच करीब आधे घंटे तक चली इस मीटिंग में कश्मीर में पत्थरबाजी की बढ़ती घटनाओं के साथ ही राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन को बचाने पर भी बातचीत हुई। मोदी के बाद मुफ्ती ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की।

इसे भी पढ़िए :  मंत्री जी ने दुल्हनों को गिफ्ट की 'मोगरी' और कहा- पति शराब पिए तो जमकर पीटना