190 रनों पर सिमटी न्यूजीलैंड की पारी, भारत को जीत के लिए चाहिए 191 रन

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

न्यूजीलैंड पर भारी पड़े भारतीय गेंदबाजी

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे रॉस टेलर खाता भी नहीं खोल सके और उमेश यादव की गेंद पर विकेट कीपर धोनी को कैच दे बैठे। इसके बाद न्यूजीलैंड को हार्दिक पांड्या ने चौथा झटका 11 वें ओवर में दिया। कोरी एंडरसन को हार्दिक की गेंद पर उमेश यादव ने शानदार तरीके से लपक लिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए ल्युक रॉन्की अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पांड्या ने उन्हें उमेश यादव के हाथों मिड ऑफ पर कैच कराकर पवेलियन वापस लौटा दिया। तेज गेंदबाजों की सफलता के बाद कप्तान धोनी ने पार्ट टाइम गेंदबाज केदार जाधव के हाथों में गेंद थमा दी। केदार ने भी कप्तान निराश नहीं किया लगातार दो गेंदों में जेस्म नीशम और मिचेल सेंटनर को पवेलियन वापस लौटा दिया और हैट्रिक पर आ गए। 67 रन पर कीवी टीम को लगा यह सातवां झटका था। भारतीय गेंदबाजों ने 3 कीवी बल्लेबाजों को खाता भी नहीं खोलने दिया।

इसे भी पढ़िए :  रिओ में चमके खिलाड़ियों पर कारपोरेट की नजर, मिलने लगे ऑफ़र्स !

न्यूजीलैंड पर भारी पड़ी भारत की गेंदबाजी
newsjk

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse