मथुरा:भाषा. उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरूवार की रात डेंटल कालेज के तृतीय वर्ष के एक छात्र ने कथित रूप से अवसादग्रस्त होने के कारण खुदकुशी कर ली । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर निवासी मेगम अंगु का पुत्र गमांग अंगु (22) मथुरा में दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर स्थित केडी डेंटल कालेज में तृतीय वर्ष का छात्र था । उसने गुरूवार की रात हॉस्टल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । माता. पिता को संबोधित सुसाइड नोट में उसने इसके लिये स्वयं को दोषी ठहराया है । जिसमें उसने लिखा कि ‘‘ मैं गलत सोहबत में पड़ने की वजह से आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका । इसके लिये बेहद शर्मिदा हूं तथा यह दुनिया छोड रहा हूं । मेरी खुदकुशी के लिये कोई और दोषी नहीं है ।’’ एसएसपी ने बताया कि छात्र के कमरे से 25 पैकेट सिगरेट तथा 40 नशे के कैप्सूल पाये गये । हो सकता है वह उनका उपयोग करता रहा हो ।
फारेंसिक टीम ने मृत छात्र का लेपटाप भी कब्जे में ले लिया है। डेंटल कॉलेज के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने पुलिस व पीडित परिजनों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।