हैदराबाद: गिनीज बुक में दर्ज हुआ ‘बतुकम्मा’ महोत्सव, देखें वीडियो

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में भव्य तरीके से राज्य का पारंपरिक त्योहार ‘बतुकम्मा’ का आयोजन किया। सरकार की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि इस महोत्सव में करीब दस हजार महिलाओं ने हिस्सा लिया और इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस मे जगह दी गई। महोत्सव में महिलाओं ने गीत गाये और नृत्य किया।

इसे भी पढ़िए :  175 गाड़ियों का टोल टैक्स दिए बिना गुजरा अखिलेश का काफिला

विज्ञप्ति में गिनीज बुक के प्रतिनिधि, जयचंद्र को उद्धृत करते हुए बताया गया कि महिलाओं की भागीदारी के मामले में यह महोत्सव 2015 में केरल में आयोजित ओणम नृत्य से आगे निकल गया है। इस महोत्सव में 9,292 महिलाओं ने भाग लिया जबकि ओणम नृत्य में 5,015 महिलाएं शामिल हुई थीं।

इसे भी पढ़िए :  (वीडियो) नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय एथलीट