नोएडा पुलिस ने एक नेशनल हिंदी न्यूज चैनल की एंकर के फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर बुधवार को एक युवक के खिलाफ आईटी एक्ट 2000 की धारा 66ए के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक नोएडा में एक हिंदी न्यूज चैनल के साथ काम कर रहीं महिला पत्रकार की फेसबुक वॉल पर संदीप उपाध्याय ने रेप की धमकी दी है। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में नोएडा सेक्टर-49 पुलिस स्टेशन के एसएचओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना के हवाले से लिखा है, ‘एक हिंदी न्यूज चैनल की एंकर ने हमसे संपर्क किया और शिकायत की है कि सोशल नेटवर्किंग साइट पर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करके उन्हें प्रताड़ित किया गया है।’
साथ ही एसएचओ ने बताया, ‘संदीप उपाध्याय नाम के एक युवक ने उनके फेसबुक अकाउंट पर रेप की धमकी दी। हालांकि, अभी हमें यह पता नहीं लग पाया है कि यह फेसबुक कमेंट फेक अकाउंट से किया गया है या फिर ऑरिजिनल आईडी से किया गया है। यह जानते हुए कि महिला पत्रकार पीएम मोदी और भाजपा की आलोचना करती हैं तो उस युवक ने उसके फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘यूपी में रहना है तो योगी योगी कहना है।’ महिला ने यह कहने से मना कर दिया, इस पर उस युवक ने महिला पत्रकार को रेप करने की धमकी दे डाली।’
































































