
कबड्डी विश्व कप के सभी मुकाबले अहमदाबाद में स्थित अत्याधुनिक स्टेडियम ‘द एरीना बाय ट्रांसस्टेडिया’ में खेले जाएंगे। कबड्डी विश्व कप-2016 में हिस्सा ले रही 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में 6-6 टीमें हैं। राउंड रॉबिन लीग राउंड फॉर्मेट में अगले दो सप्ताहों में प्रतियोगियों की संख्या लगातार घटती जाएगी।
इस टूनार्मेट के सभी मैचों का प्रसारण ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के चैनलों द्वारा किया जाएगा।कबड्डी विश्व कप चार भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़ एवं तेलुगू में बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचेगा। इस टूनार्मेट का प्रसारण पूरी दुनिया के 120 देशों में किया जाएगा।
अगली स्लाईड में देखिए प्रो कबड्डी लीग के BEST MOMENTS































































