चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 264 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ़ से सबसे ज्यादा तमीम इकबाल ने 70 रन बनाए. भारत की तरफ़ से भुवनेश्वर, बुमरा और जाधव ने दो-दो विकेट लिए.
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में बांग्लादेश ने भले ही 11 मैच खेल लिए हैं, लेकिन 19 वर्षों के दौरान वह टीम इंडिया से पहली बार भिड़ रही है. इस मैच से दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला होगा. जहां पाकिस्तान टीम पहले ही फाइनल में पहुंच गई है, वहीं डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया खिताब बचाने के उद्देश्य मैदान पर है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. बारिश के कारण मैदान गीला होने से खेल शुरू होने में देरी हुई है. मैच निर्धारित समय से 10 मिनट देरी से शुरू हुआ.
































































