चैंपियंस ट्रॉफी : न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 46 ओवर में 292 रन का लक्ष्य

0
चैंपियंस

बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है. मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बारिश के कारण मैच के ओवरों की संख्या कम करके 46 कर दी गई है. 45 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम 291 रन पर आउट हो गई. कीवी टीम के लिए कप्तान केन विलियम्स ने सर्वाधिक 100, ल्यूक रोकी ने 65 और रॉस टेलर ने 46 रन की पारी खेली.ऑस्ट्रेलिया के सामने 46 ओवर में 292 रन बनाने का लक्ष्य है.

इसे भी पढ़िए :  कुंबले के इस्तीफे के बाद अभिनव बिंद्रा और ज्वाला गुट्टा के निशाने पर विराट कोहली