धोनी का 300वां वनडे मैच को कोहली ने इस तरह से बनाया यादगार

0
महेंद्र सिंह धोनी

कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ चौथा वनडे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करियर का 300वां वनडे मैच था। इस खास मौके पर विराट कोहली ने टीम की तरफ से धोनी को स्मृति चिह्म भेंट किया और कहा कि आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे। इस मौके पर टीम के बाकी खिलाड़ी भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़िए :  जब सिद्धार्थ से जा भिड़े उथप्पा तब युवी के इस काम से सब रह गए हैरान

कोहली ने इस अवसर पर कहा,’हममें से 90 प्रतिशत ने आपकी कप्तानी में अपना करियर शुरू किया। आपको यह स्मृति चिन्ह देना मेरे लिये सम्मान की बात है। आप हमेशा हमारे कप्तान रहेंगे।’ कोहली  का यह इमोशनल कर देने वाला स्पीच वाकई सबका दिल जीत लिया।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई टेस्ट बना इतिहास: विराट-जयंत ने अपनी पारी के दौरान बना डाले इतने सारे रिकार्ड

Click here to read more>>
Source: NBT