कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ चौथा वनडे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करियर का 300वां वनडे मैच था। इस खास मौके पर विराट कोहली ने टीम की तरफ से धोनी को स्मृति चिह्म भेंट किया और कहा कि आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे। इस मौके पर टीम के बाकी खिलाड़ी भी मौजूद थे।
कोहली ने इस अवसर पर कहा,’हममें से 90 प्रतिशत ने आपकी कप्तानी में अपना करियर शुरू किया। आपको यह स्मृति चिन्ह देना मेरे लिये सम्मान की बात है। आप हमेशा हमारे कप्तान रहेंगे।’ कोहली का यह इमोशनल कर देने वाला स्पीच वाकई सबका दिल जीत लिया।