हार्दिक के साथी ने छोड़ा उसका साथ, बना सरकारी गवाह

0
हार्दिक के साथी ने छोड़ा उसका साथ, बना सरकारी गवाह

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल को उस समय तगड़ा झटका लगा जब हार्दिक के पुराने साथी और पाटीदार आंदोलन के शुरुआती दिनों के उनके साथी रहे केतन पटेल को राष्ट्रद्रोह के केस में कोर्ट ने बरी कर दिया गया है। वहीं केतन पटेल की ओर से सेशन कोर्ट में लगाई गई अर्जी पर उसे सरकारी गवाह बनने की इजाजत भी मिल गई है। गौरतलब है कि हार्दिक पटेल और उसके चार साथियों पर आंदोलन के दौरान राष्ट्रद्रोह का आरोप लगा कर गुजरात पुलिस ने 9 महीने तक जेल में बंद रखा था। हार्दिक ओर उसके साथी फिलहाल जमानत पर रिहा है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी को झटका! दलित नेता ने अपने 200 समर्थकों के साथ छोड़ी पार्टी

एक वक्त था कि हार्दिक पटेल ओर केतन पटेल को पाटीदार आंदोलन की नींव कहा जाता था। दोनों ही आंदोलन को आगे ले जाने के लिए हमेशा एक दूसरे के साथ रहते थे। जमानत पर रिहा होने के बाद हार्दिक पटेल और केतन पटेल ने एक-दूसरे का साथ छोड़ दिया और तब से ही आरोप प्रत्यारोप की राजनीति जारी है। हालांकि, अब केतन के सरकारी गवाह बनने से हार्दिक के लिए फैसले और रणनीति की पूरी जानकारी कोर्ट तक पहुंचेगी। जिसकी वजह से गुजरात चुनाव के वक्त पर हार्दिक की मुसीबतें और भी बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़िए :  गोवा में फंसी सरकार: बीजेपी को समर्थन देने के लिए MGP तैयार लेकिन रखी ये बड़ी शर्त, कांग्रेस खामोश

आपको बता दें कि, हार्दिक पटेल फिलहाल पाटन में लूट और मारपीट के केस में तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है। आज पाटन पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। ऐसे में अगर केतन के बयान पर कार्रवाई होती है तो हार्दिक पटेल को लंबे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के खिलाफ जनता की बगावत है बंगाल उपचुनाव का नतीजा: ममता

Click here to read more>>
Source: aaj tak