बर्मिंघम। इंग्लैंड ने दूसरे एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को दस विकेट से करारी मात दी। इंग्लैंड के दोनों ओपनर जैसन रॉय और एलेक्स हेल्स ने नाबाद शतकिय पारी खेली। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 255 रन का लक्ष्य था और उसने बिना किसी नुकसान के 34.1 ओवर में ये हासिल कर लिया। इंग्लीश टीम अब पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। ट्रेंट ब्रिज में टूर्नामेंट का पहला मैच टाई रहा था।
रॉय ने नाबाद 112 रन बनाए, उन्होंने दो रन आउट भी किए थे और इसलिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। हेल्स 133 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों बल्लेबाजों ने वनडे में अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया। इन दोनों की अजेय साझेदारी इंग्लैंड की तरफ से वनडे में नया रिकार्ड है। इससे पहले का रिकार्ड एंड्रयू स्ट्रास और जोनाथन ट्राट के नाम पर था जिन्होंने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ एजबस्टन में दूसरे विकेट के लिये 250 रन जोड़े थे। इंग्लैंड का स्कोर वनडे में दस विकेट से जीत दर्ज करने वाली किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर भी है।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 254 रन बनाये। उसकी तरफ से उपुल थरांगा ने नाबाद 53, दिनेश चंदीमल ने 52 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 44 रन बनाए।