भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

कुछ इस तरह हुआ मैच ड्रॉ
e3

पहला मैच ड्रॉ हुआ और आदिल राशिद (114 रन पर चार विकेट), जफर अंसारी (77 रन पर दो विकेट) और मोईन अली (85 रन पर दो विकेट) की मेहमान टीम की स्पिन तिकड़ी ने एससीए स्टेडियम की टूटती पिच का पूरा फायदा उठाते हुए भारतीय पारी को चाय से ठीक पहले 488 रन पर समेटा। भारत ने पहले सत्र में अजिंक्य रहाणे (13) और कप्तान विराट कोहली (40) के विकेट जल्दी गंवा दिए। अश्विन, साहा, स्थानीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (12) और उमेश यादव (05) दूसरे सत्र में आउट हुए। ये सभी विकेट स्पिनरों ने लिए। अपने 40वें टेस्ट में करियर का सातवां और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा अर्धशतक जड़ने वाले अश्विन आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। वह मोहम्मद शमी (08) के साथ अंतिम विकेट के लिए 29 रन जोड़ने के बाद मोईन की गेंद पर अंसारी को कैच दे बैठे। सुबह भारत ने 17 गेंद में रहाणे और कोहली के विकेट गंवाए। कोहली 65 साल से भी अधिक समय में हिट विकेट आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। शुक्रवार (11 नवंबर) रात स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ चार गेंद में दो विकेट गंवाने के बाद भारत ने आज (शनिवार, 12 नवंबर) सुबह तेज गेंदबाजों के खिलाफ आधे घंटे तक कोई विकेट नहीं गंवाया। रहाणे और कोहली दोनों ने इसके बाद उस विकेट पर स्पिनरों के खिलाफ पुल शॉट खेलते हुए विकेट गंवाए जहां पैर के निशान और दरारें बढ़ने के कारण कई गेंद काफी स्पिन और उछाल ले रही हैं। रहाणे बायें हाथ के स्पिनर अंसारी की गेंद को बैकफुट पर पुल करने की कोशिश में बोल्ड हो गए।
कोहली जम चुके थे और जोखिम भरे शॉट नहीं खेल रहे थे लेकिन वह लेग स्पिनर राशिद की गेंद को पुल करने के लिए काफी पीछे चले गए और इस दौरान उनका पैर स्टंप से टकरा गया और बेल्स गिर गई। चेन्नई में चेपक में 1948-49 में वेस्टइंडीज के ट्रेवर गोडार्ड की गेंद पर लाला अमरनाथ के हिट विकेट होने के बाद कोहली इस तरह आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं। कोहली हिट विकेट आउट होने वाले 22वें भारतीय बल्लेबाज हैं। लाला के बेटे मोहिंदर अमरनाथ तीन बार इस तरह आउट हुए। भारतीय बल्लेबाजों में पिछली बार वीवीएस लक्ष्मण सेंट जोंस के एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 में इस तरह आउट हुए थे। भारत ने 17 गेंद के भीतर दो विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर छह विकेट पर 361 रन हो गया। अश्विन और साहा पर इससे काफी दबाव बढ़ गया।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने 500 रन पर पारी घोषित की, कुल बढ़त 304 रन

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse