सौरव गांगुली के बाद इस बांए हाथ के बल्लेबाज ने साधा रवि शास्त्री पर निशाना

0

नई दिल्ली। कुंबले के कोच बनने के बाद भी विवाद खत्म नहीं हो रहा। पहले रवि शास्त्री ने गांगुली पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद गांगुली ने भी शास्त्री को उनके ही अंदाज में जवाब दिया। लेकिन अब इस जंग में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर भी कूद गए हैं।

गौतम ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि रवि शास्त्री जिस तरीके से मीडिया में या इंटरव्यू के समय बयानबाजी कर रहे हैं वह साफ दर्शाता है कि वे कितने ज्यादा हताश हैं। उन्होंने आगे कहा कि शास्त्री इस बात को पचा ही नहीं पा रहे हैं कि उन्हें कोच का पद नहीं मिला। मुझे लगता है भारतीय टीम के कोच के लिए सबसे प्रोफेशनल और सबसे उपयुक्त इंसान अनिल कुंबले ही थे। बीसीसीआई ने जिस तरीके से कोच को चुनने की प्रक्रिया अपनाई थी उसमें कुंबले एकदम मुफीद उम्मीदवार हैं।

इसे भी पढ़िए :  रियो 2016: पहले मैच में योगेश्वर दत्त मंगोलिया के गांजोरिजीन मेंडेकरनेरन से हारे

गंभीर यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, शास्त्री हमेशा इस बात का दम भरते हैं कि उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने जबरदस्त सफलता हासिल की। मगर वे कभी दक्षिण अफ्रीका से घर पर हारी हुई सीरीज या बांग्लादेश से पराजय के बारे में बात नहीं करते। उनके कार्यकाल में भारत ने दो विश्व कप खेले जिसमें से एक तो भारत की सरजमीं पर ही खेला गया था, और इसम विश्व कप में भारत सिर्फ सेमीफाइनल तक ही जगह बना पाया।

इसे भी पढ़िए :  तेन्दुलकर ने की फेडरर की तारीफ, कहा काबिल-ए-तारीफ है उनका हौसला