भोपाल। गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल में बदलाव किए। शिवराज ने 9 नए चेहरों को शामिल किया है। इन सभी ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले राज्य के लोक निर्माण मंत्री सरताज सिंह और राज्य के गृहमंत्री बाबू लाल गौर ने इस्तीफा दे दिया।
दोनों ही मंत्री 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं। खबरों की मानें तो ज्यादा उम्र की वजह से बीजेपी ने इन्हें इस्तीफा देने के निर्देश दिए थे। इस बात का दोनों मंत्रियों ने विरोध किया था, मगर सरताज सिंह ने आखिरकार पार्टी के निर्देश को मान लिया और अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि बाबूलाल ने इस्तीफा न देने का फैसला किया था। लेकिन गुरुवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने उन्हें इस्तीफा सौंप दिया है।
शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल नए चेहरे हैं, रुस्तम सिंह, अर्चना चिटनीस, ओम प्रकाश धुर्वे और जयभान सिंह पवैया। इन सभी को कैबिनटे मंत्री के तौर पर शपथ दिलाया गया। वहीं ललिता यादव, विश्वास सारंग, संजय पाठक, सूर्यप्रकाश मीणी और हर्ष सिंह ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली।