भारतीय टीम ने महिला विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन कायम रखते हुए बुधवार(5 जुलाई) को श्रीलंका पर 16 रन से जीत दर्ज की। मिताली राज की अगुआई में भारत ने लगातार चौथी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत किया। टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और आठ विकेट पर 232 रन का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंकाई टीम सात विकेट पर 116 रन ही बना सकी।
श्रीलंका की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी हार है। कप्तान मिताली राज ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 78 गेंदों में चार चौकों के साथ 53 रन की पारी खेली। जल्द दो विकेट गिरने के बाद मिताली और दीप्ति शर्मा ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 26 ओवर में 118 रन की शतकीय साङोदारी की।
दीप्ति ने 110 गेंदों में 10 चौकों के साथ सर्वाधिक 78 रन बनाए। शतक की तरफ बढ़ रही दीप्ति मीडियम पेसर अमा कंचन की गेंद पर आउट हुई। भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही। ओपनर स्मृति मंधाना लगातार दूसरे मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सकी। वह आठ रन बनाकर आउट हो गई।
दूसरे छोर पर डटी पूनम राउत भी 29 गेंदों में तीन चौकों के साथ 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। भारतीय टीम ने 38 रन तक अपने दोनों ओपनर गंवा दिए। हरमनप्रीत कौर और वेदा कृष्णामूर्ति ने छठे विकेट के लिए तेजी से 50 रन जोड़े।
हरमनप्रीत ने 22 गेंदों में एक चौके के साथ 20 जबकि वेदा ने 33 गेंदों में चार चौकों के साथ 29 रन की पारी खेली। वहीं, श्रीलंका की ओर से दिलानी मोनोडारा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा।