भारत के लिए यह सीरीज शानदार रही। इस सीरीज में करुण नायर (303) ने तिहरा शतक और कप्तान विराट कोहली (235) ने दोहरा शतक जमाया। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 28 विकेट अपने नाम किए। भारत के लिए यह सीरीज इसलिए भी खास रही कि उसे इस सीरीज से दो नए खिलाड़ी मिले। जयंत यादव और करुण नायर ने इस सीरीज में अपना डेब्यू किया।
दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवा दिया। जयंत यादव ने कई अहम मौकों पर भारत के लिए 9 नंबर पर बैटिंग कर अहम रन जुटाए और मुंबई में 9 नबंर पर बैटिंग करने उतरे जयंत ने शतक भी जड़ा। 9 वें नंबर पर शतक जड़ने वाले वह पहले भारतीय बने। वहीं करुण नायर ने अपने तीसरे टेस्ट मैच में ही अपने पहले शतक को तिहरे शतक में बदलकर विराट रूप दे दिया। अपने पहले शतक को तिहरे शतक में जड़ने वाले वह पहले भारतीय बने और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने।