इस खूबसूरत लड़की से बगदादी को लगता है डर, सिर पर रखा 7 करोड़ का इनाम

0
बगदादी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जो पूरी दुनिया का डराता है वो आजकल खुद किसी से पूरी तरह डरा हुआ है। हम बात कर रहे हैं आतंक का आका कहा जाने वाला अबु-बक्र-अल-बगदादी की जो इस वक़्त एक 23 साल की लड़की से बुरी तरह डरा हुआ है।

डेनमार्क की रहने वाली 23 साल की जोआना ने करीब डेढ साल पहले कॉलेज छोड़ दिया और आर्मी ट्रेनिंग लेकर सीरिया में बगदादी के आतंकियों से लड़ने पहुंच गई। यहां जोआना कुर्द लड़ाकों के साथ रहीं, इस दौरान जोआना ने ट्रेनिंग ली और बगदादी के कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।

इसे भी पढ़िए :  बर्लिन क्रिसमस बाजार में हमला करने वाला था पाकिस्तानी, इस शख्स के बारे में जानकर रह जाएंगे हैरान

खबरों की माने तो बगदादी और चाहता है कि इस लड़की को जल्द से जल्द मार दिया जाए ताकि उसके आतंक का साम्राज्य चलता रहे। बगदादी 23 साल की जोआना पलानी से डरा हुआ है क्योंकि पलानी ने कुर्द लड़ाकों के साथ बगदादी के आतंकियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। बगदादी ने पलानी पर करीब सात करोड़ का इनाम रखा है और कहा कि जो पलानी को मौत के घाट उतारेगा वह उसे सात करोड़ रुपया देगा।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने की तैयारी में आतंकी, ब्रिक्स सम्मेलन को बना सकते हैं निशाना

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse