इस खूबसूरत लड़की से बगदादी को लगता है डर, सिर पर रखा 7 करोड़ का इनाम

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

सीरिया से लौटने के बाद जोआना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मैं पहली बार सीरिया गई तो मैं जंग लड़ने के लिए इतनी गंभीर नहीं थी। लेकिन जब मेरे सामने आतंकियों के हमले हुए तो मैं बदल गई। जिसके बाद मैंने ट्रेनिंग ली और जंग में पाया कि ISIS के आतंकियों को मारना आसान होता है।

इसे भी पढ़िए :  फिलीपीन्स के राष्ट्रपति के बेशर्म बोल- 3 महिलाओं के साथ बलात्कार कर सकते हैं सैनिक

 

इतना ही नहीं पलानी ने कुर्द लड़ाकों के साथ सीरिया में जंग लड़ने के दौरान कहा था कि कुर्द लड़ाके लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं और अगर मैं पकड़ी गई या मारी गई तो मुझे खुद की मौत पर गर्व होगा। लेकिन इस लड़की को आतंक के खिलाफ जंग छेड़ने की बड़ी कीमत अपने ही देश डेनमार्क में चुकानी पड़ रही है। बगदादी के खिलाफ जंग लड़ने की वजह से जोआना को उसी के देश डेनमार्क में जेल भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  मोसुल में हारने के बाद सीरिया के इस शहर पर हमला बोल सकता है ISIS

 

गौरतलब है कि डेनमार्क के नियमों के अनुसार उस देश का कोई नागरिक किसी दूसरे देश की सेना के साथ जाकर नहीं लड़ सकता। लेकिन जोआना पलानी खुद को नहीं रोक पाईं और आतंक के खिलाफ हो रही लड़ाई में कूद गई। फिलहाल जोआना जेल में हैं।

इसे भी पढ़िए :  जाकिर नाइक की संस्था आतंकी संगठन ISIS की कर रही है मदद !
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse