चेन्नई टेस्ट : जानिए 9 दिलचस्प तथ्य

0
चेन्नई टेस्ट

चेन्नई टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 75 रन से हरा दिया है। इंग्लैंड को टेस्ट में पारी की हार से बचने के लिए 282 रन बनाने थे लेकिन रविंद्र जडेजा की शानदार फिरकी के सामने इंग्लैंड की टीम महज 207 रनों पर सिमट गई।
इस जीत के साथ ही भारत ने ये टेस्ट सिरीज़ 4-0 से जीत ली है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की इस जीत से जुड़ी नौ दिलचस्प बातों पर एक नज़र।

1- चेन्नई टेस्ट में भारत ने अपने टेस्ट इतिहास का एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाया। भारत ने इकलौती पारी में सात विकेट पर 759 रन बनाए।
2– चेन्नई टेस्ट की जीत के साथ टीम इंडिया लगातार 18 टेस्ट में अजेय रहने का रिकॉर्ड बना चुकी है।
3- ये पहला मौका है जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ़ लगातार चार टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है।
4- भारत ने इंग्लैंड को अब तक 117 टेस्ट मैचों में से 25 टेस्ट में हराया है। भारत का किसी टीम के ख़िलाफ़ सबसे ज्यादा जीत का ये रिकॉर्ड है।
5- विराट कोहली ने अपनी शानदार फॉर्म इस सिरीज़ में भी जारी रखी। पांच मैचों की आठ पारियों में उन्होंने कुल 655 रन बनाए। दो शतक और दो अर्द्धशतक लगाए और और उनका औसत रहा 109.16 का।
6- इस सिरीज़ के दौरान कोहली ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक भी बनाया। वो भारत की ओर से कप्तान के तौर पर दो दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी साबित हुए।

इसे भी पढ़िए :  ओलंपिक पदक से सिर्फ एक कदम दूर हैं मुक्केबाज विकास कृष्ण यादव

7- सिरीज़ के आख़िरी मैच में यादगार पारी खेलने वाले करुण नायर श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ औसत (160) रखने वाले बल्लेबाज़ बने। इस मामले में उन्होंने कोहली (109।16) को भी पीछे छोड़ दिया। तीन मैचों में नायर ने 320 रन बनाए, जिसमें से 303 चेन्नई टेस्ट की ऐतिहासिक पारी में आए।
8- घरेलू पिचों पर लगातार भारत की जीत की इबारत लिख रहे रविचंद्रन अश्विन ने इस बार भी निराश नहीं किया और पांच मैचों में सबसे ज़्यादा 28 विकेट चटकाए। दूसरे पायदान पर रहे रवींद्र जडेजा, जिन्होंने 26 विकेट लिए।
9- जडेजा के लिए ये सिरीज़ इसलिए यादगार रही कि उन्हें अपने करियर में पहली बार किसी पारी में पांच विकेट मिले। चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने सात विकेट चटकाए। जडेजा ने इंग्लैंड के सबसे ताक़तवर बल्लेबाज़ को बार-बार निशाना भी बनाया। जडेजा ने अंग्रेज़ कप्तान एलिस्टर कुक को ख़ासा परेशान किया और इस सिरीज़ में उन्हें पांच बार आउट किया।

इसे भी पढ़िए :  इंडियन टीम को लगा बड़ा झटका, पहले मैच से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी