महिला एशिया कप टी-20: भारतीय टीम ने श्रीलंका को 52 रन से दी मात

0
महिला एशिया कप

मिताली राज की अर्धशतकीय पारी तथा एकता बिष्ट और प्रीति बोस की शानदार गेंदबाजी से भारत ने महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार (1 दिसंबर) को यहां श्रीलंका के खिलाफ 52 रन की आसान जीत दर्ज की।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 121 रन बनाये और फिर श्रीलंका को नौ विकेट पर 69 रन ही बनाने दिये। इस तरह से भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपना अजेय अभियान जारी रखा। सलामी बल्लेबाज मिताली ने 59 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 62 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाी। उनके अलावा स्मृति मंदाना (21) और वेदा कृष्णमूर्ति (21) ने भी उपयोगी योगदान दिया हालांकि वह रन रेट बढ़ाने में नाकाम रही। श्रीलंका किसी भी समय लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखा और उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। एकता ने आठ रन देकर तीन और प्रीति ने 14 रन देकर तीन विकेट लिये। श्रीलंका की केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच पायी जिनमें से दिलानी मंडोरा ने सर्वाधिक 20 रन बनाए।

इसे भी पढ़िए :  IND vs AUS: टेस्ट मैच का दूसरा दिन, 105 रन पर सिमटी भारतीय टीम