IND vs AUS: 105 रन पर सिमटी भारतीय टीम, ओ’ कीफ ने झटके 6 विकेट

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया मुश्किल में है। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 260 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी महज 105 रन पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 155 रन की लीड हासिल कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। टीम इंडिया की तरफ से के. राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए।

इसे भी पढ़िए :  रिओ ओलंपिक: मिल्खा ने खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के लिए IOA को ठहराया जिम्मेदार

उनके अलावा कोई ओर बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया। मेहमान टीम के स्पिनर स्टीव ओकीफी ने 5 विकेट, स्टार्क ने दो तो वहीं नैथन लियोन और जॉश हेजलवुड ने एक-एक विकेट लिया।

लंच से पहले तीन विकेट गवां चुकी टीम इंडिया के बल्लेबाजों से बड़ी पारियों की उम्मीद थी, लेकिन लंच के बाद बल्लेबाजी करने उतरे लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर सके। लोकेश राहुल (64) स्टीव ओकीफी ने आउट कर दिया। टीम के स्कोर में एक रन ही और जुड़ा था कि तीन बल्लेबाज (अजिंक्य रहाणे- 13, ऋद्धिमान साहा- 0 और आर अश्विन- 0) 95 रन पर ही लौट गए। इसके बाद 98 रन पर जयंत यादव (2) और रवींद्र जडेजा (2) भी लौट गए और सारी टीम 105 रनों पर आउट हो गई।

इसे भी पढ़िए :  सीओए के हेड विनोद राय ने कहा रवि शास्त्री ही चुनेंगे अपना सपोर्ट स्टाफ

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse